प्रधानमंत्री जनधन खाते में कितने पैसे है कैसे चेक करें | Pardhan Mantari Jan Dhan Khate Me Kitne Paise Hai Kaise Check Kare | How To Check Jan Dhan Account Bank Balance - JUST JOB ACTION- India's Best Blog

Voter ID Card Online Registration, Correction, Application StautsTrulli Download E Aadhaar Card, Correction, Status Near Aadhaar Center Trulli Download E PAN Card Apply, Status, Correction, Re-Print Online – UTI or NSDLTrulli कोरोना वायरस क्या है? इसके लक्षण क्या है और इससे कैसे पहचाना जा सकता हैTrulli मुख्यामंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है ? Trulli

Wednesday, May 20, 2020

प्रधानमंत्री जनधन खाते में कितने पैसे है कैसे चेक करें | Pardhan Mantari Jan Dhan Khate Me Kitne Paise Hai Kaise Check Kare | How To Check Jan Dhan Account Bank Balance



विभिन्न योजनाओं के तहत केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार गरीबो, विधवाओं के जन धन बैंक में रूपये भेज रही है | ताकि लॉकडाउन में अपना जीवन यापन कर सके | इसमें एक परेशानी यह रही है कि लोग अपने जनधन खाते में बैलेंस चेक करने के लिए बैंक नहीं जा पा रहे है | सरकार ने इसका भी हल निकल लिया है | अब आपके मन ये सवाल होगा कि जनधन खाते में कितने पैसे है, कैसे चेक करें  | सरकार ने बैंक खातों में बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल नंबर जारी कर दिया है | जनधन खाता धारक को उस नंबर पर मिस्डकॉल देना होगा | कुछ समय बाद आपके पास Jan Dhan Khata Bank Balance का मेसेज आएगा | इसमें आपको पता चल जायेगा कि अपने बैंक खाते में कितने पैसे है |

Other Recruitment, Admit Card, Result of Published Vacancy. Through below given direct Link. For latest government, private jobs & Computer Knowledge visit: JUST JOB ACTION or you can also join us on Telegram Channel JOIN NOW.  

प्रधानमंत्री जनधन खाते में बैलेंस चेक करने का सोच रहे है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही अच्छी है | दरअसल लॉकडाउन के कारण लोग बैंक नहीं जा रहे है | ऐसे में बैंक बैलेंस चेक नहीं कर पा रहे है | जबकि सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, विधवा योजना एवं अन्य योजनाओ के तहत बैंक खाते में पैसे भेज रही है | अगर आप भी अपने जनधन खाते का बैंक बैलेंस चेक करना है तो आपको निचे दिए गए फ़ोन नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा |

प्रधानमंत्री जान धन योजना के अंतर्गत खोले गए खाता धारको के मन में यही सवाल आता होगा कि जनधन खाते में कितने पैसे है ,कैसे चेक करें ? इस पोस्ट में सभी बैंको के मोबाइल नंबर दिए गए है ! जिसके  माध्यम से आप Jan Dhan Account Bank Balance Check कर सकते है |


अगर आपका खाता भी जनधन योजना के अंतर्गत खुला है| आपके बैंक खाते में भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत राशि आई होगी | परन्तु लॉकडाउन के कारण बैंक जाने में असमर्थ है | तो निचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करने अपना जन धन खाता बैंक बैलेंस चेक करें | इससे आपको पता चल जायेगा कि आपके जन धन खाते में पैसे आए हैं या नहीं और अभीआपके खाते में कितना बैलेंस हैं तो आप एक मिस्ड कॉल से ही यह पता कर सकते हैं। हम यहां आपको इन लगभग सभी बैंकों के मिस्ड कॉल नंबर दे रहे हैं| अपनी बैंक के नंबर पर कॉल करें |



इस नंबर पर दे मिस्ड कॉल

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) – 18004253800 और 1800112211

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) – 18001802223 या 01202303090

एक्सिस बैंक (Axis Bank) – 18004195959

HDFC बैंक – 18002703333

बैंक ऑफ़ इंडिया (BOI) – 09015135135

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Bank) – 9718566655

ICICI बैंक – 9594 612 612

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया – 09223008586

बैंक ऑफ़ बड़ोदा (BOB) – 8468 00 1111

इंडियन बैंक (Indian Bank) – 180042500000

IDBI बैंक – 18008431122

केनरा बैंक – 09015483483

देना बैंक – 09289356677


इन बैंको में आपका खाता है तो इन नंबर्स पर कॉल कर सकते है ! ध्यान रहे बैंक में रेजिस्टरर्ड मोबाइल नंबर से ही मिस्ड कॉल देना है ! कुछ समय बाद आपके मोबाइल पर SMS के माध्यम से बैंक बैलेंस की जानकारी आपको मिल जाएगी ! यह पोस्ट बहुत ही उपयोगी है ! अगर आपके दोस्त, परिवार में किसी का जन धन खाता है तो यह पोस्ट उन्हें भी शेयर करें |


My dear friend I hope this information will be beneficial for you people. You can tell us your opinion about this information and do not forget to like our Facebook page to share this post as much as possible.
Thank you
Will meet again with new posts

No comments:

Post a Comment