आपने हाल ही में अपना घर बदला है और आधार कार्ड में वर्तमान पता अपडेट कराना चाहते हैं लेकिन नए पते के लिए कोई वैध एड्रेस प्रुफ अभी आपके पास नहीं है तो आपको क्या करना चाहिए। बहुत लोग प्रायः इस तरह की उलझन का सामना करते हैं। हालांकि, Aadhaar जारी करने वाला संगठन UIDAI 12 अंक की पहचान संख्या रखने वाले लोगों को तमाम तरीके की सहूलियत प्रदान करता है। इसी कड़ी में आप एक एड्रेस वेरिफायर की मदद से अपने आधार कार्ड में दर्ज एड्रेस को ऑनलाइन अपडेट करा सकते हैं। यह एड्रेस वेरिफायर आपके परिवार का कोई सदस्य, दोस्त या फिर मकान मालिक हो सकता है। इसके लिए आपको ऑनलाइन एड्रेस वैलिडेशन लेटर के लिए अप्लाई करना होता है।
Other Recruitment, Admit Card, Result of Published Vacancy. Through below given direct Link. For latest government, private jobs & Computer Knowledge visit: JUST JOB ACTION or you can also join us on Telegram Channel JOIN NOW.
यह भी पढ़ें :- PAN Card Apply, Status, Correction, Re-Print Online
बिना किसी दस्तावेज के आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कराने का तरीका कुछ इस प्रकार हैः
- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर लॉग ऑन करें।
- My Aadhaar टैब के अंतर्गत 'Update Your Aadhaar' का एक मेन्यू मिलेगा। इसमें आपको ‘Request for Address Validation Letter’ का ऑप्शन मिलेगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। यहां 12 अंक की आधार संख्या या 16 अंक की वर्चुअल आईडी के साथ कैप्चा कोड डालने के बाद ‘Send OTP’ पर क्लिक कीजिए।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए 6 अंक के ओटीपी या आठ अंक के टीओटीपी को प्रविष्ट करने के बाद ‘Login’ बटन पर क्लिक कीजिए।
- इसके बाद आपके वेरिफायर यानी आपके पते की पुष्टि करने वाले व्यक्ति का विवरण डालना होगा।
- इसके तहत आपको एड्रेस की पुष्टि करने वाले व्यक्ति का आधार नंबर डालना होगा।
- वेरिफायर को UIDAI के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए एक लिंक प्राप्त होगा। इस लिंक पर वेरिफायर के क्लिक करने के साथ ही उसे एक ओटीपी प्राप्त होगा।
- अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी और कैप्चा कोड प्रविष्ट करें। वेरिफिकेशन के बाद आपको SMS के जरिए सर्विस रिक्वेस्ट नंबर प्राप्त होगा।
- अब SRN के साथ लॉग इन करें। डिक्लेयेरेशन पर टिक करें और उसके बाद 'Submit' बटन पर क्लिक करें।
अब स्थानीय भाषा में एड्रेस को एडिट करें और 'Save' बटन पर क्लिक करें। इसके बाद डिक्लेयेरेशन पर टिक करें और 'Submit' बटन दबाएं।
अब वेरिफायर के पते पर डाक के जरिए एक 'एड्रेस वैलिडेशन लेटर' प्राप्त होगा। इस लेटर में आपको एक 'सीक्रेट कोड' मिलेगा।
इसके बाद UIDAI के Online Address Update पोर्टल पर लॉग-इन करिए। सीक्रेट कोड के जरिए एड्रेस अपडेट कीजिए। साथ ही नए एड्रेस को रिव्यू करने के बाद फाइनल रिक्वेस्ट डाल दीजिए।
इसके बाद आपको आवेदन की स्थिति का पता लगाने के लिए एक URN प्राप्त होगा।
My dear friend I hope this information will be beneficial for you people. You can tell us your opinion about this information and do not forget to like our Facebook page to share this post as much as possible.
Thank you
Will meet again with new posts
Download Video Player | Windows Media Player | Best Media Player
ReplyDeleteMujhe adhar card me changes karwane hai address ke..Par ho nahi raha please help.Nice article good job
ReplyDelete